पालमपुर में 5 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

पालमपुर: एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने खुम्ब विकास परियोजना पालमपुर में 5 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।

उद्यान विभाग के सहयोग से हंस अजीविका परियोजना द्वारा 23 से 27 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास खंड लम्बागांव और सुलह के 40 किसान भाग ले रहे।

एसडीएम ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानो के लिए मशरूम उत्पादन भी आजीविका का बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि मशरूम की खेती को किसान अपना स्वरोजगार बना सकते हैं । उन्होंने किसानों को प्रशिक्षण के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी पर विशेष ध्यान देने और कोई भी संदेह होने पर नि: संकोच प्रश्न पूछने के लिए कहा ताकि उनका मशरूम उत्पादन की प्रक्रिया में कोई भी मुश्किल ना आए। उन्होंने कहा कि मशरूम की मार्केटिंग लिंकेज के लिए वह उद्यान विभाग का सहयोग ले सकते हैं।

मशरूम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के विषय वाद विशेषज्ञ डॉ. हितेंद्र पटियाल ने भी किसानों को संबोधित किया और किसानों को मशरूम उत्पादन की खेती किस प्रकार शुरू की जाए, के बारे विस्तृत जानकारी दी।

हंस अजीविका परियोजना की विषय बाद विशेषज्ञ चेतना शर्मा ने बताया कि किसानों को प्रशिक्षण के उपरांत प्रत्येक किसान को 100-100 बैग मशरूम कंपोस्ट खाद के साथ आवश्यक सहायक उपकरण दिए जाएंगे। साथ ही मशरूम उत्पादन में पूर्णत सहयोग भी दिया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को मशरूम की खेती करना , कंपोस्ट बनाना, मार्केटिंग और बैंकों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed