शिमला: हिमाचल के कई जिलों में वीरवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 20 सितंबर से प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में बुधवार शाम तक 32 सड़कें और 26 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे।
येलो अलर्ट के बीच बुधवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 18-19 सितंबर को मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर सहित मध्यवर्ती इलाकों शिमला, सोलन ,मंडी और कांगड़ा में बारिश होने की संभावना है। 20 सितंबर के बाद बारिश में गिरावट देखी जा सकती है। 20 से 24 सितंबर तक मध्यवर्ती क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है।