नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक व हिंसक बयान देने वालों पर हो कानूनी कार्रवाई – प्रतिभा सिंह
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक व हिंसक बयान देने वालों पर हो कानूनी कार्रवाई – प्रतिभा सिंह
शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं के आपत्तिजनक व हिंसक बयानबाजी पर कड़ा एतराज जताते हुए इसकी निंदा की है। उन्होंने इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि भाजपा को इन बयानों के लिए देश व राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष है और उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या हिंसक बयानबाजी देश में लोकतंत्र के लिये एक बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि देश ऐसे लोगों को कभी माफ नही करेगा जो देश मे सांप्रदायिक सौहार्द को कमजोर करने की कोशिश करते हैं। प्रतिभा सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार से मांग की है कि वह राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक व हिंसक बयानबाजी के दोषी भाजपा नेताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।