ताज़ा समाचार

शिमला: कुसुम्पटी बाजार सड़क 19 से 22 अगस्त तक यातायात के लिए बंद 

बिलासपुर : झबोला गोचर सड़क यातायात के लिए रहेगा बंद

बिलासपुर : झंडूता उपमंडल के अंतर्गत झबोला गोचर सड़क 16 सितंबर से लेकर 25 सितंबर 2024 तक बंद रहेगा। यह आदेश जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 115 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सड़क कार्य का सुचारू निष्पादन के लिए जारी किया गया हैं। इस दौरान वाहनों के यातायात को दूसरी सड़क से डायवर्ट किया जाएगा। आदेशानुसार यातायात घुमारवीं बरठी शाहतलाई रोड से होकर गुजरेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed