- इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक स्टडीज़ ने किया प्रदान
- एसजेवीएन अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल करने की ओर अग्रसर
- इकोनॉमिक डेवल्पमेंट पर एक सेमिनार के दौरान प्रदान किए गए अवार्ड
- प्रसिद्ध शोधकर्त्ताओं तथा शिक्षाविदों से युक्त प्रख्यात निर्णायक मंडल के सदस्यों ने किया अवार्डों का चयन
- अवार्डों को सोसायटी के अध्यक्ष की उपस्थिति में गोवा के स्पीकर अनंत सेठ द्वारा प्रदान किया गया
- एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की ओर से अवार्डों को अपर महाप्रबंधक ने किया ग्रहण
शिमला: सतलुज जल विद्युत् निगम जहां सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभा रहा है वहीँ अपने कार्यक्षेत्र
में भी बेहतरीन उपलब्धियां हासिल करने की ओर अग्रसर है। इसी के चलते एक बार फिर एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रमेश नारायण मिश्र को ”प्राईड ऑफ इंडिया अवार्ड” तथा एसजेवीएन को ”गोल्ड मेडल” प्रदान किया गया है। यह अवार्ड इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक (आईएफएस) स्टडीज द्वारा इकोनॉमिक डेवल्पमेंट पर एक सेमिनार के दौरान प्रदान किए गए।
इन अवार्डों का चयन प्रसिद्ध शोधकर्त्ताओं तथा शिक्षाविदों से युक्त प्रख्यात निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया था। इन अवार्डों को सोसायटी के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद की उपस्थिति में गोवा के स्पीकर अनंत सेठ द्वारा प्रदान किया गया तथा एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की ओर से अपर महाप्रबंधक, संजय उप्पल द्वारा इन्हें प्राप्त किया गया।