शिमला: चिड़गांव पुलिस ने पकड़ी 2.890 किलोग्राम अफीम, नेपाली मूल का व्यक्ति गिरफ्तार
शिमला: चिड़गांव पुलिस ने पकड़ी 2.890 किलोग्राम अफीम, नेपाली मूल का व्यक्ति गिरफ्तार
रोहडू / शिमला: शिमला में चिड़गांव पुलिस ने बुधवार को नेपाली मूल के एक व्यक्ति भरूने बूढ़ा पुत्र अमर बहादुर बूढ़ा निवासी नेपाल के कब्जे से 2.890 किलोग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई इस मादक पदार्थ (अफीम) की अनुमानित कीमत बाजार में 6 लाख रुपए आंकी जा रही है। डी.एस.पी. रोहडू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है तथा आरोपी को मादक पदार्थ के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस दवारा मामले की जाँच की जा रही है।