शिमला: मन्दिर में चेन चोरी करने वाली महिला यूपी से गिरफ्तार

शिमला: राजधानी शिमला के गंज बाजार में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में कथा के दौरान आरती करते समय एक महिला के गले से चेन छीनकर चुराने वाली शातिर महिला को पुलिस ने यू.पी. से गिरफ्तार कर लिया है। कुछ रोज पहले इसका सीसीटीवी भी वायरल हुआ था और उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जाँच शुरू की। आरोपित महिला की पहचान छाया के तौर पर हुई है और वह शादीशुदा है। उसके पति का नाम कृष्ण है।आरोपित महिला उतरप्रदेश के हापुड़ की रहने वाली है।

पुलिस की जाँच में सामने आया है कि शातिर महिला अंर्तराज्यीय गैंग की सदस्य है, जो भागवत कथा व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओ को निशाना बनाया करती थी। इसी हरकत को जारी रखते हुए शातिर महिला शिमला के मंदिर पहुंची और महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन चुरा ले गई। महिला के यहां अन्य कौन कौन सदस्य हैं और यह चेन स्नैचिंग गिरोह यहां कब से सक्रिय है, इसके बारे में पुलिस पता लगाने में जुट गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed