शिमला: विधानसभा के बाहर बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

शिमला: प्रदेश बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस जवानों व विधानसभा का घेराव करने पहुंचे बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों के बीच धक्कामुक्की हुई। बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ बीते सात सालों से शारीरिक शिक्षकों के पद नहीं भरे जाने से नाराज है। इसी कड़ी में बुधवार को संघ ने विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान विधानसभा घेराव किया और प्रदेश सरकार से बंद पड़ी शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत ने कहा कि बीते सात सालों से शारीरिक शिक्षकों के पदों की भर्ती नहीं हुई है । सरकार ने 870 पदों को भरने की मंजूरी दी है लेकिन भर्ती प्रकिया शुरू होने से पहले ही बंद कर दी गई है।  ऐसे में आज बेरोजगार शारीरिक संघ को अपने परिजनों के साथ सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed