शिमला : IGMC में आरकेएस कर्मियों की पेन डाउन स्ट्राइक…
शिमला : IGMC में आरकेएस कर्मियों की पेन डाउन स्ट्राइक…
शिमला: शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के आरकेएस कर्मचारी 6 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक लगातार दूसरे दिन भी जारी है। अस्पताल में मरीजों की पर्चियां बनना बन्द हो गई है जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। है। पर्ची काउंटर के बाहर सुबह से लंबी लाइन लगी रही। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए और सैलरी भी बढ़ाई जाए। आईजीएमसी शिमला के अस्पताल के आरकेएस (रोगी कल्याण समिति) कर्मचारी बीते दिन से 31 अगस्त तक सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक पर है। वहीं, इनकी मांगे नहीं मानी गई तो ये 2 सितंबर से हड़ताल पर चले जाएंगे। मरीजों की पर्ची, दाखिल और टेस्ट की फीस का काम यही डाटा ऑपरेटर करते हैं। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन लिखित रूप में नहीं मिलता है, तब तक वे स्ट्राइक करेंगे। हालांकि, आरकेएस कर्मचारियों ने कहा आईजीएमसी शिमला में एक काउंटर चलता रहेगा, जिसमें सिर्फ आपातकालीन सेवाओं के लिए पर्ची बनेगी और कैश ली जाएगी।