शिमला: खलीनी के झंझीडी रूट पर चलने वाली HRTC बस का रेडिएटर फटा; यत्रियों को हुई परेशानी
शिमला: खलीनी के झंझीडी रूट पर चलने वाली HRTC बस का रेडिएटर फटा; यत्रियों को हुई परेशानी
शिमला: शिमला के उपनगर खलीनी के झंझीडी रूट पर चलने वाली एक सरकारी बस का रेडिएटर मंगलवार की सुबह फट गया। इससे बस खराब हो गई और बस के धुआं ही धुआं फैल गया है। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे शिमला झंझीडी रूट पर बस जब झंझीडी से वापस शिमला की ओर जा रही थी तो झंझीडी में ही चढ़ाई चढ़ते वक्त बस का रेडिएटर फट गया। जिस कारण बस में धुआं ही धुआं हो गई। बस में धुआं फैलने से यात्री घबरा गए। रेडिएटर फटने के बाद बस खराब होकर वहीं खड़ी हो गई। जिस वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी हुई।