CM सुक्खू बोले- पुरानी पेंशन योजना से पीछे हटने वाली नहीं राज्य सरकार

कांगड़ा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला कांगड़ा के राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में आयोजित दो दिवसीय 32वीं हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के समापन कार्यक्रम के दौरान साइंस क्विज, मैथेमेटिकल ओलंपियाड, इनोवेटिव साइंस मॉडल, साइंस स्किल, निबंध लेखन तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने के लिए हम कड़े फैसले ले रहे हैं। पूर्व भाजपा सरकार ने पांच हजार करोड़ रुपये की रेवड़ियां चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ के लिए बांट दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने एक हजार करोड़ रुपए के भवन बना दिए, जिनका आज कोई उपयोग नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की संपदा को नहीं लुटने देंगे। हमने भ्रष्टाचार के चोर दरवाजे बंद करके दो साल में तीन हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व अर्जित है।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के प्रयास कर रही है और अगले वर्ष तक हम 100 सरकारी विद्यालयों में सीबीएसई पैटर्न लागू करने जा रहे हैं। पिछली भाजपा सरकार के कारण शिक्षा का स्तर गिरा, जिससे सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या घटी। इसलिए वर्तमान राज्य सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोल रही है, जिनमें से कई स्कूल अगले साल तक शुरू कर दिए जाएंगे। हम आने वाले समय में 967 टीजीटी तथा पीजीटी अध्यापकों की भर्ती करनेे जा रहे हैं। इसके अलावा जेबीटी में भी एक हजार पद भरे जाएंगें ताकि अध्यापकों की कमी को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 1.36 लाख कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी ताकि वह वृद्धावस्था में सम्मान के साथ जीवन-यापन कर सकें। हालांकि केंद्र सरकार ने इसके लिए कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए। उन्होंने कहा कि हमें केंद्र सरकार बार-बार यूपीएस लागू करने को कह रही है लेकिन राज्य सरकार ओपीएस से पीछे हटने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सुधार ला रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed