शिमला: डाक विभाग आरोपी ने जाली दस्तावेज बनाकर नौकरी हासिल की; जाँच शुरू
शिमला: डाक विभाग आरोपी ने जाली दस्तावेज बनाकर नौकरी हासिल की; जाँच शुरू
शिमला: शिमला में डाक विभाग में फर्जी दस्तावेज के आधार पर डाक सेवक की नौकरी पाने का मामला सामने आया है। फर्जी दस्तावेजों से डाक सेवक की नौकरी हासिल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। डाक विभाग की जांच में आरोपी कर्मचारी के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। इसके बाद विभाग की ओर से आरोपी के खिलाफ बालूगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई जो कि वर्तमान में शिमला उपमंडल के एक डाकघर में सेवाएं दे रहा था। जानकारी के अनुसार मामला वर्ष 2023 का है, जब आरोपी ने डाक विभाग में डाक सेवक की नौकरी हासिल की।
नियमों के तहत डाक विभाग ने आरोपी के शैक्षणिक दस्तावेजों को जांच के लिए संबंधित शिक्षण संस्थानों को भेजा। यहां से हाल ही में इन दस्तावेजों को फर्जी बताया गया है। इसके बाद डाक विभाग की ओर से इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बालूगंज थाने में मोहित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत और दस्तावेजों की पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।