ताज़ा समाचार

जमाखोरी व मुनाफाखोरी के मामले सामने आने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी : जिला दंडाधिकारी

शिमला नगर में किए 22 निरीक्षण

शिमला: जिला दंडाधिकारी शिमला रोहन चंद ठाकुर ने आज यहां बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिमला के निरीक्षण दल द्वारा ढाबों, फल एवं सब्जी विक्रेताओं तथा जिले के विभिन्न 22 दुकानों पर निरीक्षण किए गए।

उपायुक्त ने बताया कि खाद्य पदार्थोँ की गुणवत्ता में वृद्धि लाने, घरेलू सिलेंडरों के दुरूपयोग, मूल्यवृद्धि, जमाखोरी व मुनाफाखोरी को रोकने के उद्देश्य से विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की छापामारी जारी रहेगी। उन्होंने जिले के समस्त व्यापारी वर्ग को कहा कि निर्धारित लाभांश से अधिक लाभांश न लें। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार बिक्री की जाने वाले खाद्य पदार्थों की मूल्य सूची उचित स्थान पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि छापामारी के दौरान जमाखोरी व मुनाफाखोरी के मामले सामने आने पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *