हमीरपुर: तीसरी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत; परिजनों ने उठाये सवाल

हमीरपुर : जिला मुख्यालय हमीरपुर में एक पीजी में संदिग्ध परिस्थितियों में पीजी की तीसरी मंजिल से गिरकर नीट की कोचिंग ले रहे एक छात्र की मौत हो गई है। छात्र बिलासपुर के हटवाड़ क्षेत्र का निवासी है। मृतक छात्र के परिजन भी सदर थाना हमीरपुर में पहुंच गए है। देर रात रविवार को यह घटना सामने आई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये हादसा है या छात्र ने कूदकर जान दी है। छात्र को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज लाया गया और वहां से पीजीआई रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई। वहीं छात्र के परिजनों ने मौत पर सवाल उठाए हैं।

परिजनों ने बेटे की मौत पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। मृतक छात्र के पिता सुनील ने आरोप लगाया कि पीजी में खाने को लेकर कुछ बात हुई थी। हादसे से कुछ समय पहले ही उनकी बेटे से बात हुई थी। बेटे ने फोन पर बताया था कि पीजी में उसे तीन-चार दिन से तंग किया जा रहा है। उनके पास इसकी रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

मृतक छात्र आर्यन की उम्र मात्र 15 साल है और मृतक छात्र पिछले आठ महीनों से निजी कोचिंग संस्थान में कोचिंग लेकर गौडा के पीजी में रह रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed