बिलासपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी जगत प्रकाश नड्डा ने कहा देश में इस बार मोदी की सुनामी चल रही है। देश में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। बिलासपुर में आयोजित प्रैस वार्ता में उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त हुआ है और मोदी ने भ्रष्टाचारमुक्त शासन दिया है, जिस कारण लोगों ने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी अपने घोषणा पत्र को पूरा नहीं करती। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार जातिवाद की संकीर्णता से ऊपर उठकर लोगों ने विकास को तवज्जो दी है। उन्होंने कहा कि 6 चरणों में पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में मतदान हुआ है और आने वाले 7वें चरण में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिलेगा। उन्होंने हिमाचल की जनता से अपील कि इस बार भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अहम भूमिका अदा करें ताकि हिमाचल प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सके।