पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

न्यू शिमला में महिला के गले से चेन छीनकर युवक फरार, मामला दर्ज

शिमला: राजधानी के न्यू शिमला थाना के तहत एक महिला से दिनदहाड़े चेन छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार शाम करीब 4:00 बजे की है जब कामना वर्मा निवासी न्यू शिमला सेक्टर तीन शिवमंदिर के पास सीढि़यों से गुजर रही थीं। इसी दौरान युवक पहले से ही सीढ़ियों में खड़ा था। महिला को देखते हुए युवक ने झपटा मारकर गले में पहनी चेन को छीना और मौके से फरार हो गया। चेन स्नेचिंग की घटना के बाद महिला ने शोर मचाया जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और युवक का पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश भी लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद मामले की सूचना न्यू शिमला पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जिस तरफ युवक भागा था उसे और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश ली। इस दौरान आसपास के जंगलों को भी पुलिस ने पूरी तरह से छान मारा, लेकिन देर शाम तक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल पाई है।

न्यू शिमला वार्ड की पार्षद निशा ठाकुर ने पुलिस से मांग की कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि जंगलों में युवक नशा करते हैं। ऐसे मामलों पर भी पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। महिला के मुताबिक युवक की उम्र करीब 20 साल है। पुलिस का मानना है कि आरोपी नशे का आदी हो सकता है। इस पहलू को लेकर भी पुलिस दवारा मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed