सिरमौर: सिरमौर जिला के राज्य सहकारी बैंक की नौहराधार शाखा में हुए बहुचर्चित करोड़ों रूपए के घोटाले मामले में लोग आज सडकों पर उतरे।शुक्रवार को स्थानीय व्यापार मंडल, खाताधारकों व क्षेत्रवासियों समेत राजनीतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया।आक्रोश रैली के दौरान स्थानीय बाजार में जुटे क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।