शिमला: प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि भारतीय हज समिति मुम्बई द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की आई.ए.एस. एवं सम्बद्ध सेवाएं परीक्षा की तैयारी हेतु स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री धारक भारतीय मुस्लिम युवाओं के लिए हज गृह मुम्बई में निःशुल्क कोचिंग एवं मार्गदर्शन सैल आरम्भ किया गया है।
उन्होंने कहा कि आगामी बैच के लिए कक्षाएं 5 सितम्बर, 2016 से आरम्भ हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कोचिंग एवं मार्गदर्शन में व्याख्यान, पुस्तकालय सुविधाएं, पाठ्य सामग्री और कम्पयूटर उपयोग जैसी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हज गृह मुम्बई में रहने व खाने के लिए प्रतिमाह केवल 5000 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न भागों से लिखित एवं मौखिक टैस्ट के उपरान्त अधिकतम 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा के अतिरिक्त व्यक्तित्व परीक्षण के लिए भी कोचिंग एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी भारतीय हज समिति की वेबसाईट www.hajcommittee.com पर अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 मई, 2016 रात्रि 11.59 मिनट तक है। लिखित परीक्षा 28 मई, 2016 को छह केन्द्रों क्रमशः मुमबई, दिल्ली, पटना, हैदराबाद, बैंगलोर तथा श्रीनगर में आयोजित की जाएगी, जबकि मौखिक परीक्षा 17 तथा 19 जुलाई, 2016 को भारतीय हज समिति के मुख्यालय मुम्बई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय हज समिति हज गृह, 7-ए, एमआरए मार्ड, मुम्बई-400001, दूरभाष नम्बरः 022-22717100/09312385023/9004485025 पर कोचिंग एवं मार्गदर्शन सैल के निदेशक से सम्पर्क कर सकते हैं।