शिमला: विद्युत, उपमंडल छोटा शिमला के तहत आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 6 और 7 जुलाई को कई क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विपिन कश्यप ने बताया कि इस दौरान न्यू वर्मा अपार्टमेंट कॉटेज-एक से 12, आरा होम कसुम्टपी, अंकुर डे स्कूल, थाना-कोटी, वर्मा अपार्टमेंट ब्लॉक नंबर ए से एन तक, जोशी निवास और छोटा शिमला के आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।