ईडी ने की मानव भारती विवि की 194.17 करोड़ की संपत्ति अटैच

हिमाचल : प्रदेश में ईडी की दबिश…

शिमला: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिमाचल प्रदेश के निजी अस्पतालों द्वारा कथित फर्जी लेन-देन की जांच के सिलसिले में बुधवार को छापेमारी की, जिसमें कम से कम दो अस्पताल राज्य कांग्रेस नेताओं से जुड़े हैं। टीम ने कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और ऊना जिले के कुछ निजी अस्पतालों में छापेमारी की। 

 कुल्लू जिले के अलावा ईडी ने ऊना जिले के एक निजी अस्पताल और कांगड़ा के दो निजी अस्पतालों में भी रेड मारी है। जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के तीन बड़े निजी अस्पतालों में फार्टिस अस्पताल, श्री बालाजी अस्पताल व सिटी अस्पताल मटौर में दबिश दी गई है।  इनमें से फार्टिस अस्पताल के मालिक आरएस बाली व श्री बालाजी अस्पताल के मालिक डॉ. राजेश शर्मा के परिसरों की भी ईडी द्वारा जांच की जा रही है।

उधर, ईडी की दबिश पर आरएस बाली ने अपने समर्थकों के लिए अपने फेसबुक अकाउंट पर संदेश जारी किया है:-ईडी की दबिश पर आरएस बाली ने अपने समर्थकों के लिए अपने फेसबुक अकाउंट पर संदेश जारी किया है। बाली ने लिखा,’मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि 29 जुलाई को मैं अपने परिवार-सहित बेटे रियान की छुट्टियों के दौरान दो दिन के लिए बाहर आया था, अभी मुझे पता चला कि  मेरे निवास मजदूर कुटिया पर कुछ अधिकारी आए हैं। मैं अपने परिवार सहित वापस आ रहा हूँ। हम जांच एजेंसियों की इज्जत करते हैं और उन्हें अपना पूरा सहयोग देंगे। मेरी अपने नगरोटा बगवां परिवार से व प्रदेश में जो भी लोग हमसे जुड़े हैं, सबसे गुजारिश है कि किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जब आप एक पॉलिटिकल जिंदगी जीते हैं तो कई बार इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed