शिमला: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिमाचल प्रदेश के निजी अस्पतालों द्वारा कथित फर्जी लेन-देन की जांच के सिलसिले में बुधवार को छापेमारी की, जिसमें कम से कम दो अस्पताल राज्य कांग्रेस नेताओं से जुड़े हैं। टीम ने कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और ऊना जिले के कुछ निजी अस्पतालों में छापेमारी की।
कुल्लू जिले के अलावा ईडी ने ऊना जिले के एक निजी अस्पताल और कांगड़ा के दो निजी अस्पतालों में भी रेड मारी है। जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के तीन बड़े निजी अस्पतालों में फार्टिस अस्पताल, श्री बालाजी अस्पताल व सिटी अस्पताल मटौर में दबिश दी गई है। इनमें से फार्टिस अस्पताल के मालिक आरएस बाली व श्री बालाजी अस्पताल के मालिक डॉ. राजेश शर्मा के परिसरों की भी ईडी द्वारा जांच की जा रही है।