शिमला: 22 जुलाई को IGMC से चमियाना शिफ्ट होंगी यूरोलॉजी की OPD

शिमला: आईजीएमसी से यूरोलॉजी ओपीडी 22 जुलाई को अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (Atal Super Specialty Institute of Medical Sciences) चमियाना में शिफ्ट हो रही है। इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवम चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० राहुल राव ने जन साधारण को एक बार फिर सूचित करते हुए जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 22 जुलाई से आईजीएमसी अस्पताल में युरोलॉजी (Urology) विभाग की सभी तरह की ओ०पी०डी० (OPD) सेवायें केवल AIIMS चमियाणा में ही उपलब्ध होगी। आईजीएमसी शिमला में युरोलॉजी (Urology) ओपीडी सेवा उपलब्ध नही होगी । विभागाध्यक्ष डॉ० पम्पोश रैना द्वारा अस्पताल को सूचित किया गया है कि अगले सप्ताह 22 जुलाई से युरोलॉजी की ओपीडी AIIMS चमियाणा में प्रति सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को उपलब्ध होगी । इस दौरान छोटी शल्य प्रक्रिया को भी AIIMS चमियाणा में कियान्वित की जायेगी। हालांकि इस विभाग से संबंधित Emergency और मुख्य operations की सेवायें पहले की तरह IGMC Shimla में ही उपलब्ध होगी ।

AIIMS चमियाणा के प्रधानाचार्य के Dr. Brij Sharma ने बताया कि, Gastroenterology विभाग की एक अतिरिक्त OPD, AIIMS चमियाणा में प्रति शुक्रवार को शुरू की गई है। इसके साथ-2 IGMC शिमला में गैस्ट्रो विभाग की रूटीन ओ०पी०डी० की सेवा पहले की तरह प्रति सोमवार, बुधवार (दोपहर बाद) तथा वीरवार को मिलेगी ।

IGMC शिमला के चिकित्सा अधीक्षक Dr. Rahul Rao ने जन साधारण को आग्रह करते हुए, इस कार्य में सहयोग देने का आग्रह किया है। उन्होने यह भी बताया है कि, हिमाचल प्रदेश सरकार स्वास्थय सेवाओं को सुदृढ करने के लिये कटिबद्ध है, और सुविधाओं को आम लोगों में बढावा देने के लिये phased manner में urology विभाग को AIIMS Chamiyana में shift करने में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed