हिमाचल: प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 84.10 फीसदी रहा है। घोषित नतीजों को छात्र अपने लॉग इन आईडी के माध्यम से देख सकते हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने कहा कि यूजी द्वितीय वर्ष के परिणाम घोषित किए जाने के बाद अब यूजी प्रथम वर्ष के नतीजों को भी जुलाई अंत तक घोषित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे विद्यार्थी अगले वर्ष की पढ़ाई के लिए बिना किसी चिंता के कक्षाएं लगा सकें।