हिमाचल: प्रदेश बिजली बोर्ड के कर्मियों ने सीएम को चिट्ठी लिखकर मांगी OPS
हिमाचल: प्रदेश बिजली बोर्ड के कर्मियों ने सीएम को चिट्ठी लिखकर मांगी OPS
शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने भी बुधवार को सीएम सुक्खू को चिट्ठी लिखकर ओपीएस देने की मांग की है। ये चिट्ठी हिमाचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन (एचपीईए) के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने सीएम को लिखी है जिसमें बिजली बोर्ड में कार्यरत सभी कर्मचारियों व इंजीनियरों के लिए एक समान पुरानी पेंशन प्रणाली लागू किए जाने की मांग की गई है।
हिमाचल पावर इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर पावर इंजीनियर हर राज्य में कर्मचारियों के लिए पेंशन की डिमांड कर रहे हैं। कहीं एनपीएस को लागू करने की मांग है तो कहीं पर ओपीएस की। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 को राज्य सरकारें लागू कर रही हैं और हिमाचल प्रदेश में भी इलैक्ट्रिसिटी एक्ट लागू किया गया है। इसके प्रावधान यहां पर लागू हैं और इस एक्ट में कहीं नहीं कहा गया है कि कर्मचारियों को ओपीएस नहीं मिल सकता।
सीएम को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि हाल ही में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड की सरकारों ने ऊर्जा निगमों में कार्यरत सभी कर्मचारियों और इंजीनियरों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया है। वहीं केंद्र सरकार भी एनपीएस के तहत काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पेंशन प्रणाली में बदलाव करने जा रही है। हिमाचल में क्योंकि ओपीएस लागू किया जा चुका है और कांग्रेस सरकार का वायदा रहा है लिहाजा बिजली बोर्ड में भी ओपीएस मिलना चाहिए। ऐसे में हिमाचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन (एचपीईए) के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने सीएम सुक्खू से प्रदेश में सभी विभागों में एकरूपता लाने को कहा है। इसके अलावा बिजली बोर्ड में सेवाएं दे रहे सभी कर्मचारियों और इंजीनियरों को भी पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग की है।