HRTC परिचालक भर्ती का परिणाम घोषित...

हिमाचल: HRTC की चंबा-डोडा बस सेवा बंद

हिमाचल: जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों हुई आतंकी घटना के बाद चंबा-डोडा एचआरटीसी बस सेवा को बंद कर दिया गया है। यह बस चंबा से भद्रवाह, डोडा वाया लंगेरा पधरी जोत होकर डोडा पहुंचती है। सुरक्षा के मद्देनजर पथ परिवहन निगम की ओर से यह फैसला लिया गया है। एचआरटीसी की बस रोजाना सुबह बस स्टैंड से साढ़े 6:30 बजे चंबा से डोडा के लिए रवाना होती है। बीते सोमवार जेएंडके में आतंकी हमला हुआ था। लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए निगम की ओर से फिलहाल बस सेवा को बंद कर दिया गया। एचआरटीसी चंबा डिपो के आरएम शुगल सिंह ने बताया कि जेएंडके में हुई आतंकी घटना के बाद प्रबंधन की ओर से बस सेवा को बंद करने के निर्देश मिले हैं। आगामी दिनों में इस बस सेवा को दोबारा शुरु करवाया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed