मण्डी: 17 जुलाई मंगवाई और सेरी के आसपास बिजली रहेगी बंद

मण्डी: 17 जुलाई  को 11 केवी मंगवाई और 11 केवी एचटी लाईन्स की आवश्यक मरम्मत, रख रखाव व एचटी लाईन्स के आस पास पेड़ों की काट छांट का कार्य किया जाएगा, जिस कारण 11 केवी मंगवाई और 11 केवी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मंगवाई, अप्पर सन्यारड, लोअर सन्यारड, रामनगर, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, लोअर पड्डल, सरदार पटेल विश्वविद्यालय, जिमखाना, टारना, जलशक्ति ऊहल, पुलघराट, थनेहरा मोहल्ला, इंदिरा मार्केट, उपायुक्त कार्यारय, कोर्ट कॉंम्पलैक्स, भगवाहन मोहल्ला, भूतनाथ बाजार, दरम्याना मोहल्ला, चन्द्रलोक गली, चौहाटा बाजार व इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब या बारिश कि स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-1 ई० नरेश कुमार ने दी ।

उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed