शिमला: हवालात की ग्रिल तोड़कर फरार हुआ चिट्टे का आरोपी; पुलिस ने जगह-जगह की नाकाबंदी
शिमला: हवालात की ग्रिल तोड़कर फरार हुआ चिट्टे का आरोपी; पुलिस ने जगह-जगह की नाकाबंदी
शिमला: राजधानी शिमला के ढली पुलिस हिरासत से रविवार रात चिट्टे की तस्करी का आरोपी हवालात की ग्रिल काटकर फरार हो गया। आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार होने की बात का पता चलते ही पुलिस स्टेशन में अफरातफरी मच गई। इसके बाद आनन-फानन में घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए जगह-जगह नाकाबंदी कर दी है। साथ ही आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। फरार आरोपी की पहचान आकाश माथुर (23) निवासी ए-60 पर्यावरण कॉम्पलेक्स साउथ दिल्ली के रूप में हुई है। नौ जुलाई को ढली के भट्ठाकुफर में पुलिस ने उसे 14.61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर क्षेत्र के युवाओं को चिट्टा बेचने के आरोप हैं। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड मिली थी। इसी दौरान उसे पूछताछ के लिए ढली थाने में हिरासत में रखा गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार देर रात आरोपी थाने में लगी खिड़की की ग्रिल काटकर फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के लिए जिला पुलिस ने कई टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों का नेतृत्व एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को सौंपा गया है। आरोपी के प्रदेश से बाहर भागने की आशंका है। इसको देखते हुए सभी बस अड्डों के अलावा बैरियरों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी इस बारे में अलर्ट कर दिया गया है। जिले के बैरियरों पर सभी वाहनों की गहनता से जाँच की जा रही है।