इससे पूर्व अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी शिमला (कानून एवं व्यवस्था) के पद पर थे तैनात
शिमला : डी. के. रतन ने आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त शिमला का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व, डी. के. रतन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी शिमला (कानून एवं व्यवस्था) के पद पर तैनात थे। उन्होंने राज्य में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।
डी. के. रतन ने कहा कि लोगों को दक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध जनसेवाएं प्रदान करने के लिए वह दृढ़ प्रयास करेंगे। वह आधुनिक सूचना प्रोद्यौगिकी का प्रयोग कर निष्ठा व समर्पण के साथ कार्य करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ मिल सके।












