नई दिल्ली: एनबीईएमएस के 22 जून 2024 के नोटिस के क्रम में नीट पीजी 2024 परीक्षा की नई डेट तय की गई है। नीट पीजी एग्जाम 2024 का आयोजन अब 11 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। नीट पीजी परीक्षा 24 में उपस्थित होने की पात्रता के उद्देश्य से कटऑफ डेट 15 अगस्त 2024 ही रहेगी।
NBEMS के मुताबिक अब यह परीक्षा 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। NBEMS ने अपने नोटिस में कहा है, “NBEMS के 22 जून 2024 के नोटिस के क्रम में NEET-PG 2024 परीक्षा का आयोजन रीशेड्यूल किया गया है। NEET-PG 2024 परीक्षा अब 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में होगी। अधिकारियों ने कहा कि दो पालियों में परीक्षा के आयोजन के बारे में आगे की जानकारी NBEMS की वेबसाइट https://natboard.edu.inपर पब्लिश की जाएगी। किसी भी सवाल या सहायता के लिए एनबीईएमएस को उसे कम्युनिकेश वेब पोर्टल exam.natboard.edu.in/communication.phpपर संपर्क करें।