हिमाचल: प्रदेश के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल उपमन्यु निलंबित…
हिमाचल: प्रदेश के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल उपमन्यु निलंबित…
शिमला: हिमाचल प्रदेश डाक सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल (सीपीएमजी) अंबेश उपमन्यु को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बारे में नई दिल्ली स्थित डाक भवन से डाक निदेशालय ने आदेश जारी किए हैं। फिलहाल हरियाणा डाक सर्किल के सीपीएमजी कर्नल एसएफएच रिजवी को हिमाचल के सीपीएमजी पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
बताया जा रहा है कि हिमाचल के सीपीएमजी पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं। उन आरोपों पर जांच चल रही है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सीपीएमजी को सस्पेंड कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल के पद पर कुछ माह पूर्व ही उपमन्यु की नियुक्ति हुई है। करीब 14 वर्ष पहले भी उपमन्यु हिमाचल में बतौर निदेशक सेवाएं दे चुके हैं। इसके बाद वह गुजरात के अहमदाबाद और उत्तर प्रदेश के आगरा में भी रह चुके हैं। किस राज्य में वित्तीय अनियमितता के चलते उन्हें निलंबित किया गया है, इसकी जानकारी राज्य के अधिकारियों के पास नहीं है।