मनाली पुलिस ने नाके पर जीप से पकड़ी 90 पेटी अवैध शराब

कुल्लू: मनाली में पुलिस ने पतलीकूहल सब्जी मंडी में एक पिकअप जीप में अवैध तरीके से लाई गई शराब की 90 पेटियां पकड़ी हैं। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किसी जीप में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब की खेप आई है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जीप को चैक किया। जीप (एचपी 65-5405) में देसी व अंग्रेजी शराब की 90 पेटियां पाई गईं। पुलिस ने पिकअप जीप के चालक धर्म सिंह निवासी ढढावन और संदीप कुमार निवासी जझरौट जिला मंडी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जाँच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed