पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

शिमला: डेढ़ किलो अफीम के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

शिमला: शिमला जिले के ठियोग में नेपाल के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.5 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हुए आरोपी तिलक बोहरा और शुबा बुद्ध नारकंडा में मजदूरी करते थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्‍हें एक कार में बड़ी मात्रा में अफीम ले जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्‍होंने कार्रवाई करते हुए गाडेगल गांव के पास नाका लगाया और वाहन को रोक लिया।अधिकारी ने बताया कि वाहन की जांच करने पर उसमें 1.5 किलोग्राम अफीम पाई गई। पुलिस अधीक्षक, शिमला, संजीव गांधी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा 18 (अफीम तस्करी और उपयोग) और 29 (उकसाने और आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed