भारी वाहनों के लिए सड़क बन्द करने के सम्बन्ध में आदेश

मण्डी: उपमंडल पधर के हर्डगलू मैदान में 27 जुलाई को होंगे वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट

मण्डी: तहसीलदार पधर भावना वर्मा अतिरिक्त कार्यभार उपमंडला अधिकारी नागरिक पधर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पधर मे दिनांक 27 जुलाई को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट हेतु तिथि निर्धारित की गई है ड्राइविंग टेस्ट और वाहनो की पासिंग हार्डगलू मैदान में किए जाएंगे हेतु स्लॉट 24 जुलाई 2024 से खोल दिये जाएंगे l तथा वाहनों की पासिंग हेतु संपूर्ण औपचारिकताएं जैसे फीस, और टैक्स की ऑनलाइन रिसिप्ट ही मान्य होगी। तथा साथ ही यह भी अवगत किया जाता है । कि सभी निर्धारित तिथि को संबंधित दस्तावेजों सहित 10:00 बजे प्रातः निश्चित स्थान पर पहुंच जाएं। बिना स्लॉट बुकिंग के किसी का भी ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed