हिमाचल: कर्फ्यू पास लेकर एक से दूसरे जिले में चलेंगी टैक्सियां, लेकिन सरकारी-निजी बसें नहीं चलेंगी अभी

पंजाब में रोकी जा रही हिमाचल की टैक्सी, Taxi ऑपरेटरों ने कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

हिमाचल: प्रदेश की ट्रैक्सियों को पंजाब और चंडीगढ़ में रोका जा रहा है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने शिमला में सचिवालय में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की। हिमाचल और पंजाब के टैक्सी ऑपरेटरों के बीच चल रहे तनाव के बीच कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने हिमाचल और पंजाब के अधिकारियों द्वारा मिलकर विवाद को खत्म करने का आश्वासन दिया है। मंगलवार को टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में अनिरुद्ध सिंह से मुलाकात की। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पंजाब और हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटर सालों से मिलकर दोनों राज्यों में काम कर रहे हैं। आपसी भाईचारे को बनाए रखा जाना चाहिए। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई होगी, लेकिन तनाव की स्थिति को जल्द से जल्द खत्म किया जाएगा।

टैक्सी ऑपरेटर राजेंद्र ठाकुर, महेंद्र सिंह ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, जोगिंद्र ठाकुर, दूनीचंद शर्मा सहित अन्य टैक्सी चालकों ने मंत्री अनिरुद्ध को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से टैक्सी ऑपरेटर ने बताया कि पंजाब में हिमाचल की टैक्सी रोकी जा रही है। वहीं, पंजाब एयरपोर्ट और अन्य स्थानों से सवारियां बाहर निकाली जा रही है। हिमाचल के टैक्सी चालकों को तंग किया जा रहा है और चालकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि हिमाचल आने वाली किसी भी पंजाब की टैक्सी को शिमला और हिमाचल में नहीं रोका जा रहा है। उन्होंने मांग की कि इस मामले को पंजाब सरकार के समक्ष रखा जाए। वहीं, उन्होंने कहा कि हिमाचल और पंजाब में आने जाने वाली टैक्सियों में कोई भी गलत हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन है. पुलिस को ऐसे शरारती तत्वों पर कार्रवाई भी करनी चाहिए। वहीं टैक्सी चालकों ने पंजाब व हिमाचल में शरारती तत्व इन मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन बदनाम टैक्सी चालकों को किया जा रहा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed