किन्नौर: सतलुज नदी किनारे गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत

किन्नौर: जिला के भावानगर (टेम्परेरी कॉलोनी) में बीती रात को एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे सतलुज नदी के किनारे गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक चालक की पहचान संदीप चौहान उम्र करीब 40 साल के रूप में हुई है जो सिरमौर जिले की नौहराधार का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर काजा से मटर भरकर ला रहा था। फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए CHC भावानगर भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed