सिरमौर: श्री रेणुका जी में पीडब्ल्यूडी के कर्मी ने खुद को मारी गोली
सिरमौर: श्री रेणुका जी में पीडब्ल्यूडी के कर्मी ने खुद को मारी गोली
सिरमौर: प्रदेश के सिरमौर जिला में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक कर्मी ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था। मृतक लोक निर्माण विभाग में लेबर का कार्य करता था। जानकारी अनुसार जिला श्री रेणुका जी थाना के अंतर्गत कांडो कांसर पंचायत के डबरोग गांव में सामने आई है। मृतक की पहचान राम किशन (52) पुत्र स्व. माता राम निवासी गांव डबरोग तहसील ददाहू के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत रविवार शाम करीब सवा 7 बजे राम किशन ने अपने घर के कमरे में अपनी लाइसेंसी कारतूसी बंदूक से खुद के पेट में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही मृतक राम किशन का लड़का मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक वह बेसुध हो चुका था और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के लड़के को भी अंदेशा था कि जिस तरीके से उसके पिता डिप्रेशन में चल रहे हैं, वह कोई गलत कदम भी उठा सकते हैं। ऐसे में घटना से पूर्व दिन में पंचायत के प्रधान ने भी मृतक को काफी समझाया, लेकिन शाम को ही रामकिशन ने कथित तौर पर यह कदम उठा लिया।
सूचना मिलते ही रेणुका जी थाना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है, जहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले में जांच जारी है।