देहरा में पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉक्टर राजेश शर्मा हुए भावुक…
देहरा में पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉक्टर राजेश शर्मा हुए भावुक…
हिमाचल: विधानसभा क्षेत्र देहरा में पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉक्टर राजेश शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ आज बैठक बुलाई और आगामी रणनीति तैयार की। देहरा में एक निजी होटल में समर्थकों को संबोधित करने के बाद डॉ. राजेश शर्मा भावुक हो गए। उन्होनें कहा कि मुझे कोई कुर्सी की लालसा नही है। मैं पारिवारिक जिम्मेदारी से अब मुक्त हो चुका हूं। बच्चों को अच्छा पढ़ा दिया है। डॉ.राजेश शर्मा ने कहा कि एक समय वह देहरा के सेनापति थे, लेकिन मुख्यमंत्री सुक्खू ने सेनापति की रक्षा करने के बजाय सियासी मौका पाकर अपनी रानी को ही मैदान में उतार दिया है।
वहीं, थोड़ी देर बाद डॉ. राजेश की तबीयत बिगड़ गई। समर्थकों ने डॉ. राजेश को सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें ईसीजी करने के बाद वार्ड में दाखिल किया।