हिमाचल: 9 मई तक गगल एयरपोर्ट नागरिक उड़ानों के लिए बंद

हिमाचल: भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा की दृष्टि से कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट को नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया है। अब केवल इस एयरपोर्ट का उपयोग आपात स्थिति में भारतीय सेना की ओर से किया जा सकता है। सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार 9 मई रात 12 बजे तक इस एयरपोर्ट पर कोई भी नागरिक उड़ान नहीं हो पाएगी। अगर हालात सामान्य रहे तो 10 मई से नियमित नागरिक उड़ानें शुरू हो सकती हैं।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के चलते दिल्ली से गगल हवाई अड्डे पर आने वाली सभी विमान सेवाओं को रद्द कर दिया गया है। हवाई अड्डा भारतीय सेना के लिए खुला रहेगा। भारतीय सेना गगल हवाई अड्डे का इस्तेमाल जब कभी कर सकती है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed