तीसरी सांस्कृतिक संध्या में फैशन शो का जलवा; पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर की प्रस्तुति ने मोहा लोगों का मन
तीसरी सांस्कृतिक संध्या में फैशन शो का जलवा; पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर की प्रस्तुति ने मोहा लोगों का मन
उप मुख्यमंत्री ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
शिमला: अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में आज उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। आज के मुख्य आकर्षण फैशन शो और प्रसिद्ध पाश्र्व गायिक महालक्ष्मी अय्यर रहे, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। ग्रीष्मोत्सव में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला (एनजेडसीसी) के कलाकार प्रतिदिन बहरूपिया, कच्ची घोड़ी, वायोस्कोप व कठपुतली के रूप में लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। आज ग्रीष्मोत्सव के तीसरे दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार, राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाल पानी, जेसीवी स्कूल, डांस प्लेनेट, एनजेडसीसी पटियाला पंजाब (भांगड़ा और जिंदुआ), एनजेडसीसी पटियाला उत्तर प्रदेश के कलाकारों द्वारा (बरसाना की होली, मयूर नृत्य) प्रस्तुत किया गया। ग्रीष्मोत्सव में ऑडिशन में चयनित कलाकारों द्वारा भी नृत्य, गायन, भांगड़ा आदि गतिविधियां प्रस्तुत की गई। ग्रीष्मोत्सव में अनुमोदित कलाकार हार्दिक निहाल्टा, नेहा दिक्षित और कार्तिक ठाकुर, काकू कंवर, सरला दांगी, डॉ. मदन झाल्टा, किशन वर्मा तथा तान्त्रा बॉयज ने अपनी मधुर आवाज से लोगों का खूब मनोरंजन किया और लोगों ने बहुत आनंद उठाया।इस दौरान वॉइस ऑफ़ शिमला के विजेता और उपविजेता नेहा दीक्षित और कार्तिक ठाकुर ने भी अपनी प्रस्तुति दी। आज के मंच संचालक मनजीत माही और जयंत रहे। उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला आयोजन समिति अनुपम कश्यप ने मुख्यतिथि तथा अन्य अथितिगणों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री होंगे चौथी सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि, चिल्ड्रेन ऑफ़ द स्टेट के नाम होगी अंतिम सांस्कृतिक संध्या
अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2024 की चौथी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यतिथि होंगे। यह सांस्कृतिक संध्या चिल्ड्रेन ऑफ़ द स्टेट के नाम रहेगी जिसमें बच्चों की प्रस्तुतियां भी शामिल रहेंगी। चौथी सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेहंदी अपनी प्रस्तुति देंगे। 4 दिवसीय ग्रीष्मोत्सव के आखिरी दिन महानाटी का आयोजन पुलिस सहायता कक्ष के समीप सायं 5 बजे होगा।