शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 12 जून बुधवार के दिन पूर्वाह्न 11:00 बजे उप चुनाव के माध्यम से 14वीं विधान सभा के लिए नव निर्वाचित सदस्यों को विधान सभा सदस्य पद की शपथ दिलाएँगे। यह शपथ समारोह 12 जून को 11:00 बजे पूर्वाह्न हि0प्र0 विधान सभा सचिवालय के पुस्तकालय कक्ष में आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस उप चुनाव में काँग्रेस पार्टी के 4 जिसमें लाहौल स्पिति से अनुराधा राणा, सुजानपुर से कैप्टन रणजीत सिंह, कुटलैहड़ से विवेक शर्मा तथा गगरेट से राकेश कालिया शामिल है जबकि भारतीय जनता पार्टी के 2 सदस्य सुधीर शर्मा, धर्मशाला से तथा इन्द्र दत्त लखनपाल, बड़सर से निर्वाचित हुए हैं।