बद्दी: किशनपुरा में फॉयल प्रिंटिंग उद्योग में लगी आग
बद्दी: किशनपुरा में फॉयल प्रिंटिंग उद्योग में लगी आग
सोलन: औद्योगिक क्षेत्र किशनपुरा में फॉयल पेपर प्रिंट करने वाले अरिहंत पैकवेल उद्योग में आग लग गई। रविवार सुबह 3:15 बजे कंपनी के सुरक्षा कर्मी ने उद्योग के भवन से धुआं उठते देखा। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। सुरक्षा कर्मी ने आग की सूचना कंपनी संचालक और अग्निशमन विभाग को दी। थोड़ी देर में फायर टेंडर भी मौके पर आ गए। तब तक आग बहुत भड़क चुकी थी। आग की अधिक लपटे होने के कारण बद्दी के अलावा नालागढ़ के दो और टीवीएस कंपनी से एक फायर टेंडर मौके पर पहुंचा। सुबह 8:00 बजे आग लपटों पर कुछ काबू पाया जा सका। तीसरी मंजिल में गत्ते के डिब्बों में अभी भी आग सुलग रही है। आग से कंपनी में तैयार माल, कच्चा माल और मशीनरी जल गई। आग पर अग्निशमन विभाग की टीम काबू पाने के लिए जुटी हुई है। 12 घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।