शिमला: राजधानी शिमला में CM हेल्पलाइन के कर्मचारी और प्रोजेक्ट मैनेजर दोपहर के समय आपस में भिड़ गए। जानकारी के अनुसार, ISBT के समीप चल रहे दफ्तर में मैनेजर और कर्मचारियों में किसी बात को लेकर पहले तीखी नोकझोंक हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें लेबर डिपार्टमेंट की नोटिफिकेशन के अनुसार, अप्रैल 2022 से जो न्यूनतम मानदेय मिलना चाहिए। वह नहीं दिया जा रहा है और न ही उन्हें बकाया एरियर दिया जा रहा है। इसे लेकर एक शिकायत लेबर डिपार्टमेंट के पास भी विचाराधीन है। कर्मचारियों का कहना है कि शिकायत करने की वजह से उनके टीम लीडर मदन को टर्मिनेट किया जा रहा था। इस बारे में वह प्रोजेक्ट मैनेजर से बात करने गए थे। इस दौरान धक्का-मुक्की हुई।