शिमला तारहाल स्कूल के समीप पिकअप से टकराया मासूम …बड़ा हादसा टला

शिमला: राजधानी शिमला में तारा हॉल स्कूल के पास एक पिकअप वैन की चपेट में दो साल का मासूम आ गया गनीमत रही कि इस घटना में बच्चा सुरक्षित है हालांकि, बच्चे को हल्की चोट आई है उसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है वहीं, यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

जानकारी के अनुसार यह हादसा बीते शनिवार का है हालांकि, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है जो सोशल मीडिया में अब तेजी से वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि न्यू शिमला निवासी एक महिला अपनी बड़ी बेटी को लेने के लिए तारा हॉल स्कूल पहुंची थी इस दौरान महिला का दो साल का बेटा ईवांश मां का हाथ छोड़कर सड़क की ओर भागा और पिकअप से टकरा गयागनीमत यह रही कि पिकअप ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगा दी जिससे बच्चा पिछले टायर के नीचे आने से बाल-बाल बच गया हालांकि गाड़ी से टकराने से बच्चे के चेहरे पर हल्की चोट जरूर आई है

सम्बंधित समाचार

Comments are closed