प्रदेश में मौसम के फिर बिगड़ने की संभावना

हिमाचल: प्रदेश में फिर से मौसम के खराब होने के आसार…

हिमाचल: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते फिर से मौसम के खराब होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 3 मई से राज्य के कई भागों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 45 मई को मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश जबकि चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर जिले के कई भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 6 मई से मैदानी भागों में मौसम साफ रह सकता है। जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 8 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed