सुंदरनगर: दो दिन नहीं होगी पानी की आपूर्ति

पेयजल का प्रयोग सिंचाई व भवन निर्माण के लिए न करें

 उपभोक्ता अपनी पेयजल टंकियों को ओवर फलो न होने दें तथा उनकी नियमित तौर पर सफाई करते रहें

मण्डी:  सहायक अभियंता, जल शक्ति उपमंडल-एक रोहित गुप्ता ने गर्मी के मौसम में पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखने के लिए पेयजल का प्रयोग सिंचाई व भवन निर्माण के कार्य में न करने की हिदायत देते हुए कहा कि जो भी उपभोक्ता पेयजल का उपयोग सिंचाई व भवन निर्माण के लिए प्रयोग करते हुए पाया जाता है या उनकी पेयजल टंकी ओवरफ्लो होती है तो ऐसे उपभोक्ताओं को नोटिस देकर उनके पेयजल कनेक्शन काट दिए जायेंगे। उन्होंने सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों, होटलों, ढाबों व टी स्टॉल मालिकों से भी गर्मी के मौसम में पेयजल का दुरुपयोग न करने निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ता अपनी पेयजल टंकियों को ओवर फलो न होने दें तथा उनकी नियमित तौर पर सफाई करते रहें ताकि किसी भी जल जनित बीमारी को फैलने से रोका जा सके ।

सहायक अभियंता ने कहा कि जिन पेयजल उपभोक्ताओं के बिल भुगतान हेतु लंबित है, वह अपना पेयजल बिल शीघ्र जमा करवायें और जिन के पेयजल मीटर तथा टंकियां खराब है, उन्हें बदलना सुनिश्चित करें ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed