- स्थानीय स्कूली बच्चों के लिए पहली अप्रैल को होगी पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित : रितेश कपूर
- समापन समारोह के दिन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज द्वारा किया जाएगा सम्मानित
शिमला : सात दिवसीय ‘विकास की नई उड़ान चित्रकला प्रदर्शनी’ के तीसरे दिन क्षेत्रीय प्रचार इकाई शिमला द्वारा आज वरिष्ठ कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार शिमला के बच्चों ने जहां प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम में भाग लिया, वहीं बच्चों व अध्यापिकाओं ने चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम में बच्चों से चित्रकला से संबंधित योजनाओं के बारे में प्रश्न पूछे गए। छात्राओं ने प्रदर्शनी से सम्बंधित प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया, वहीं बच्चों ने चित्र प्रदर्शनी की सराहना भी की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी रितेश कपूर ने बताया कि इसी कार्यक्रम के तहत पहली अप्रैल को स्थानीय स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह पेंटिंग प्रतियोगिता बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित होगी। पेंटिंग प्रतियोगिता में सनातन धर्म स्कूल गंज बाजार, आर्य समाज स्कूल, पोर्टमोर स्कूल और लक्कड़ बाजार स्कूल के बच्चे भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को समापन समारोह के दिन शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन अन्य स्कूली बच्चों के लिये प्रदर्शनी के दौरान प्रतिदिन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के दौरान दूरदर्शन शिमला के कलाकारों द्वारा भी गीत-संगीत के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त बच्चों सहित स्थानीय लोग और पर्यटक भारी तादात में प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंच रहे हैं। शिमला के ग्रैंड होटल में विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय की ओर से सात दिवसीय ‘विकास की नई उड़ान चित्रकला प्रदर्शनी’ 28 मार्च से शुरू हो चुकी है जो कि तीन अप्रैल तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ताकि लोग अपने अधिकारों को जान सके और इनका लाभ उठा सकें। इसी के तहत विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन देश के हर राज्य में किया जाता है।