हिमाचल: प्रदेश में 22 फरवरी तक मौसम खराब रहने के आसार

हिमाचल:  प्रदेश में चार दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान अनुसार एक अत्यधिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 फरवरी की रात से प्रदेश के ऊपरी इलाकों में गरज के साथ मध्यम बारिश-बर्फबारी हो सकती है। पूरे प्रदेश में 18 से 21 फरवरी के दौरान बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। इसमें शिमला शहर भी शामिल है। 19 और 20 फरवरी को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के कई स्थानों पर पर भारी बारिश-बर्फबारी हो सकती है।

 18 से 20 फरवरी के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 22 फरवरी तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed