पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल, 17 अधिकारियों का तबादला

शिमला : प्रदेश सरकार ने शनिवार को पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल करते हुए 17 अधिकारियों का तबादला किया है। प्रदेश में पहली बार नार्कोटिक्स विंग में डीएसपी की तैनाती की गई है। जिन अफसरों के तबादले किए गए हैं, उनमें एक पुलिस अधीक्षक (एसपी), तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) व 13 डीएसपी शामिल हैं। इस संबंध में शनिवार शाम को अधिसूचना जारी कर दी गई है।

अधिसूचना के अनुसार एसपी वेलफेयर पुलिस मुख्यालय शिमला राकेश सिंह को कमाडेंट होमगार्ड नाहन लगाया गया है। कागड़ा से बिलासपुर भेजे एएसपी राकेश सिंह का तबादला रद किया गया है। कागड़ा के एएसपी पंकज शर्मा को पुलिस प्रशिक्षण संस्थान डरोह भेजा गया है। मंडी से पुलिस प्रशिक्षण संस्थान तब्दील किए गए एएसपी कुलदीप चंद राणा के तबादला आदेश को रद करते हुए अब उन्हें बिलासपुर में एएसपी तैनात किया गया है।

प्रथम बटालियन जुन्गा के डीएसपी बलवीर जसवाल नार्कोटिक्स विंग शिमला के पहले डीएसपी होंगे। सलूणी (चंबा) के एसडीपीओ अजय कुमार को डीएसपी मुख्यालय ऊना, डीएसपी मुख्यालय ऊना से कुलविंद्र सिंह को एसडीपीओ सलूणी, एसडीपीओ सरकाघाट संजीव कुमार को एसडीपीओ सुंदरनगर व हरीश कुमार को डलहौजी में तैनात किया गया है। परवाणू के डीएसपी नरेंद्र कुमार को डीएसपी आइआरबीएन पंडोह, बैजनाथ के एसडीपीओ पूर्ण चंद को विजिलेंस मंडी, विजिलेंस मंडी के डीएसपी अभिमन्यु वर्मा को एसडीपीओ बैजनाथ, मंडी मुख्यालय के डीएसपी राजेश कुमार को डीएसपी लीव रिजर्व धर्मशाला, विश्वविद्यालय में बतौर सुरक्षा अफसर तैनात डीएसपी मदन लाल को एसडीपीओ सरकाघाट, थर्ड बटालियन पंडोह के डीएसपी खुशहाल कुमार को डीएसपी विश्वविद्यालय चीफ सिक्योरिटी अफसर, डलहौजी के एसडीपीओ संतोष कुमार शर्मा को चतुर्थ आइआरबीएन जंगलबैरी, धर्मशाला मे तैनात डीएसपी लीव रिजर्व हितेश लखनपाल को डीएसपी मुख्यालय मंडी व एचपीआइपीएस डरोह में तैनात किया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *