पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

सिरमौर : अंतरराज्यीय पशु चोर गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

सिरमौर : सिरमौर की कालाअंब पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों पर पहले भी बाहरी राज्यों में कई केस दर्ज हैं। ये आरोपी एक योजनाबद्ध तरीके से पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों ने पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए सोमवार का दिन तय किया हुआ था ताकि अगले दिन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लगने वाली पशु मंडी में चोरी किए पशुओं को बेचा जा सके। इस सिलसिले में शनिवार को एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने पत्रकार वार्ता कर मामले से जानकारी दी। एसपी मीणा ने बताया कि गत 5 मार्च को कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत सैनवाला के समीप पशु चोरी करने का असफल प्रयास किया। मालिक को भनक लगते ही ये आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान इनका पीछा कर रहे लोगों पर आरोपियों ने गोली भी चलाई। इस पर कालाअम्ब पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया, जिसने हरियाणा व उत्तर प्रदेश की सीमा पर हथनी कुंड के नजदीक से 29 वर्षीय आरोपी असलम उर्फ इस्लाम पुत्र नियामुलदीन निवासी गांव खैरी बास डाकघर ताजे वाला तहसील व थाना प्रताप नगर जिला यमुनानगर और 24 वर्षीय सह आरोपी सद्दाम पुत्र रिजवान निवासी गांव मुजाहिदपुर डाकघर मुजफ्फराबाद थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को अदालत ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। एसपी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed