पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

बागी MLA चैतन्य के पिता और आशीष नहीं हुए शिमला पुलिस के सामने पेश

हिमाचल: प्रदेश में कांग्रेस बागी नेता और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा और हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा आज पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। इन दोनों के वकील बालूगंज थाना पुलिस के समक्ष हाजिर हुए। वकीलों ने पुलिस को बताया कि राकेश शर्मा और आशीष शर्मा की तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने पेश होने के लिए पुलिस से एक सप्ताह का वक्त मांगा है।

दरअसल, हिमाचल हाईकोर्ट ने बीते मंगलवार को राकेश शर्मा और आशीष शर्मा को बालूगंज पुलिस के समक्ष पेश होने की शर्त पर अग्रिम जमानत दी थी, लेकिन, दोनों आज पुलिस के समक्ष हाजिर नहीं हुए। इनके खिलाफ कांग्रेस के विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने शिमला के बालूगंज थाना में एफआईआर करवाया है।

राकेश शर्मा और आशीष शर्मा पर बहुमत वाली हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रचने और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed