शिमला: बागवानी विकास मिशन के तहत 17 करोड़ की वार्षिक योजना का अनुमोदन

शिमला: उपायुक्त  शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में जिला समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए 17 करोड़ 70 लाख रूपये की वार्षिक योजना का अनुमोदन किया गया।
 उपायुक्त ने बताया कि यह धनराशि जिला शिमला में बागवानी गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा किसानों एवं बागवानों को सामाजिक व आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने हेतु व्यय की जाएगी। पानी की उपलब्धता दिन-प्रतिदिन एक गंभीर समस्या का रूप ले रही है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत लगभग 1 करोड़ 3 लाख रूपये की वार्षिक योजना को भी अनुमोदित किया गया ताकि फसलों को उचित सिंचाई योजना उपलब्ध हो सके।
उपायुक्त  ने जिले में बागवानी क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा देने पर बल दिया ताकि बेरोजगार युवक कृषि व बागवानी को स्वरोजगार के रूप में अपना सके।
बैठक में उद्यान विभाग शिमला के उप निदेशक डॉ. नरदेव कुमार ठाकुर, समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed